सादर नमस्कार🙏
स्वदेशी जागरण मंच की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक 20,21 सितम्बर को उस्मानिया विश्वविद्यालय भाग्यनगर (हैदराबाद) में सम्पन्न हुई।
बैठक में भारतीय किसान संघ, विद्या भारती,सहकार भारती ,भारतीय जनता पार्टी,सेवा भारती,कनेरी मठ एवं बड़े व्यापारी संगठन CAIT कैट के प्रतिनिधि सहित 65 वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, विकास का भारतीय प्रतिमान,भारत में गिरती जनसंख्या वृद्धि दर (TFR) सहित अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।
सामूहिक सहमति से तय हुआ कि स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान को अब स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान के नाम से जाना जायेगा।
बैठक में 2 दिन तक चले मन्थन एवं विचार विनिमय से तय हुआ कि देशभर के सभी व्यापारिक, सामाजिक , धार्मिक,आध्यात्मिक संगठन सामूहिक रूप से आगामी 6 माह में स्वदेशी एवं स्वावलंबन के विषय को ग्राम स्तर तक लेकर जायेंगे।
क्षेत्र संयोजकों द्वारा सभी 11 क्षेत्रों में स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान की प्रगति और भावी योजनाएं प्रस्तुत की गईं।
देशभर के सभी जिलों में दीपावली से पूर्व स्वदेशी संकल्प यात्राओं के आयोजन करने एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में स्वदेशी मेले लगाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के विभिन्न आयामों जिनमें मुख्यतः स्वदेशी व्यापारी जुटान, स्वदेशी मेला, स्वदेशी शोध संस्थान,पर्यावरण, महिला कार्य, BGIF, Mysba.co.in, निर्यातक फोरम का कार्यवृत्त एवं आगामी 6 माह की कार्य योजनाआयाम प्रमुखों द्वारा प्रस्तुत की गयी।
बैठक में “युवा जनसंख्या – समृद्धि का आधार” एवं “स्वदेशी आत्मशक्ति” नामक 2 पुस्तकों का विमोचन भी हुआ।
प्रणाम 🙏
