सादर नमस्कार 🙏
“अखिल भारतीय महिला स्वदेशी शोध प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग”
इसमें मुख्य अतिथि – महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया जी, राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णागौर जी, महापौर श्रीमती मालती राय जी, श्री सतीश कुमार जी, श्रीमती वीरा राणा जी, श्री कश्मीरी लाल जी, प्रो चंद्र चारू त्रिपाठी जी, श्री जितेंद्र गुप्त जी, अर्चना मीना जी सभी उपस्थित रहे।
“हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने हमें गौरवान्वित किया।”
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान हेतु देश में मातृशक्ति की सक्रिय भूमिका और दिशा की स्पष्टता के लिए स्वदेशी जागरण मंच और NITTTR भोपाल का अखिल भारतीय महिला स्वदेशी शोध प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग आयोजित किया गया, इस वर्ग में देश भर से स्वदेशी कार्यकर्ता बहनों का सम्मेलन हुआ।
हरघरस्वदेशी
हरयुवाउद्यमी
विकसितभारत@2047
आत्मनिर्भरभारत 🇮🇳
NITTTR
🙏सादर प्रणाम🙏




